लोक सेवा गारंटी

मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान (डिपो में काष्ठ प्राप्त होने की दशा में)

मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान (डिपो में काष्ठ प्राप्त होने के उपरांत भुगतान संबंधी प्रकरण)

आवश्यक दस्तावेज़
1. डिपो में काष्ठ प्राप्त होने के पश्चात जारी डिपो आमद रसीद
2. संयुक्त भू स्वामी खाता होने की स्थिति में समस्त भू स्वामियों की सहमति तथा आवेदक भूमि स्वामी को अधिकृत किये जाने का वैधानिक पत्र
3. काष्ठ स्वामी एवं कलेक्टर के संयुक्त बैंक खाते की पास बुक की प्रति। (यदि आवेदक म.प्र. आदिम जनजातियों का संरक्षण (वृक्षों में हित) अधिनियम, 1999 में वर्णित आदिम जनजाति का है, तो इसे चेक करे)

समय सीमा: 45 कार्य दिवस


मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान (पृथक लाट के विकल्प की दशा में)

मालिक मकबूजा प्रकरण में भुगतान (पृथक लाट के विकल्प की दशा में विक्रय मूल्य की पूर्ण वसूली संबंधी प्रकरण)

आवश्यक दस्तावेज़
1. डिपो में काष्ठ प्राप्त होने के पश्चात जारी डिपो आमद रसीद
2. संयुक्त भू स्वामी खाता होने की स्थिति में समस्त भू स्वामियों की सहमति तथा आवेदक भूमि स्वामी को अधिकृत किये जाने हेतु लेख
3. निर्धारित अनुबंध पत्र (अ) / (ब)
4. यदि आवेदक म.प्र. आदिम जनजातियों का संरक्षण (वृक्षों में हित) अधिनियम, 1999 में वर्णित आदिम जनजाति का है तो काष्ठ स्वामी एवं कलेक्टर के संयुक्त बैंक खाते की पास बुक की प्रति

समय सीमा: 30 कार्य दिवस


वन्य प्राणियों से जनहानि हेतु राहत

वन्य प्राणियों से जनहानि हेतु राहत राशि का भुगतान

आवश्यक दस्तावेज़
1. एफ.आई.आर./पुलिस रिपोर्ट की प्रति
2. मृत्यु के संबंध में प्रमाण पत्र (चिकित्सक/सरपंच/ पंचायत सचिव/स्थानीय निकाय का प्रमाण पत्र/ पंचनामा)
3. पोस्ट मार्टम रिपोर्ट
4. उत्तराधिकारी प्रमाण पत्र । (सरपंच/पंचायत सचिव/ स्थानीय निकाय का प्रमाण पत्र)

समय सीमा: 3 कार्य दिवस


वन्य प्राणियों से जनघायल हेतु राहत

वन्य प्राणियों से जनघायल हेतु राहत राशि का भुगतान

आवश्यक दस्तावेज़
1. चिकित्सक/सरपंच/पंचायत सचिव/स्थानीय निकाय द्वारा जारी प्रमाण पत्र अथवा पंचनामा
2. कराये गये उपचार के भुगतान संबंधी बिल
3. स्थाई विकलांगता की स्थिति में शासकीय सक्षम चिकित्सक के द्वारा दिया गया प्रमाण पत्र (इसे केवल स्थाई विकलांगता संबंधी प्रकरणों के लिए चेक करे)

समय सीमा: 7 कार्य दिवस


 वन्य प्राणियों से पशु-हानि हेतु राहत

वन्य प्राणियों से पशु-हानि राहत राशि का भुगतान

आवश्यक दस्तावेज़
1. घटना के संबंध में 48 घंटे के अंदर संबंधित वन अधिकारी को लिखित सुचना की पावती, यदि हो तो

समय सीमा: 30 कार्य दिवस